उमरिया – जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम दुग्बार में एक बाल्टी पानी के लिए परिवार के दो भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया, बताया गया है कि इस खूनी संघर्ष में शेख़ बाबू पिता शेख हबीब उम्र 45 वर्ष एवम उसका पुत्र आबिद उम्र 18 वर्ष के सर पर कुल्हाड़ी से हमले किया गया जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए है।
जिसके बाद दोनो का प्राथमिक उपचार कर जबलपुर रेफर किया गया है, इसके अलावा शेख बाबू की बेटी अनीसा बी उम्र 17 वर्ष, पत्नी जमीला बी उम्र 35 वर्ष एवम माता मरियम बी पति स्वर्गीय शेख हबीब भी कुल्हाड़ी एवं अन्य हथियारों की चोट से गम्भीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस खूनी संघर्ष में घायल शेख बाबू के भाई शेख सब्बीर और उसके परिवार का हाथ है फिलहाल घटना के बाद पुलिस पूरे मामले पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।
परिवार जनों की माने तो इस हमले में पीड़ित शेख बाबू एवम उसका पुत्र आबिद गम्भीर रूप से घायल है, जो हमले के बाद से ही ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है। बताया जाता है कि दोनो भाइयों के घर के बीच एक कुँआ है। नल में पानी न आने की वजह से पीड़ित परिवार निस्तार आदि के लिए कुंये का पानी उपयोग करना चाह रहा था। इसी को लेकर दोनो भाइयों में पहले तो विवाद हुआ बाद में कुल्हाड़ी आदि दूसरे हथियार लेकर शेख सब्बीर और उसके परिवार के लोग टूट पड़े, जो खूनी संघर्ष में बदल गया।
गर्मी के दिनों में जहाँ लोग पशु – पक्षियों को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाते है, पानी भर कर रखते हैं, वहीं पानी के लिए दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष इंसानियत को शर्मसार करने के साथ दुर्भाग्यपूर्ण है।
वहीं चंदिया टी आई अरुणा द्विवेदी बताईं की गम्भीर घायल शेख बाबू और आबिद को जबलपुर रिफर कर दिया गया है लेकिन शेख बाबू की मां 80 वर्षीया मरियम बी की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिसमें अपराध क्रमांक 178/23 धारा 294, 323, 324, 506, 34 के तहत शेख सब्बीर, ईदू, अप्पू और राज के विरुद्ध प्रकरण दर्ज हो गया। जबकि शेख बाबू और उसका पुत्र आबिद गम्भीर घायल होने के कारण जबलपुर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद धाराओं में इजाफा किया जाएगा।