Home क्राइम अखड़ार बैंक में चोरी करने वाला- चोर गिरफ्तार

अखड़ार बैंक में चोरी करने वाला- चोर गिरफ्तार

58
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

अखड़ार बैंक में चोरी करने वाला- चोर गिरफ्तार
उमरिया 31 अगस्त – पुलिस विभाग ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि प्रबंधक म.प्र. ग्रामीण बैंक शाखा अखड़ार थाना चंदिया गुलाब सिंह ताराम पिता स्व. bukmeker am ताम सिंह ताराम उम्र 56 वर्ष निवासी- उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 अगस्त . gaminator nyerőgépek 2021 की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर बैंक के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर नगदी 2000 रुपये चोरी कर ले गया है, चोरों के व्दारा बैंक का लॉकर तोड़ने का भी प्रयास किया गया परंतु लॉकर तोड़ नही सके । रिपोर्ट पर थाना चंदिया में अज्ञात आरोपियों के विरुध्द अपराध क्रमांक 225/21 धारा 457, 380 ताहि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये थाना चंदिया प्रभारी निरी. राघवेन्द्र तिवारी व्दारा सक्रियता बरतते हुये स्वयं के मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अज्ञात आरोपियों के संबंध में पतासाजी हेतु टीम का गठन किया गया , ग्रामीण बैंक शाखा अख़ड़ार में 28 अगस्त .2021 के अपरान्ह करीबन 03. nyerőgépes játékok letöltése ingyen 49 बजे सीसीटीव्ही फुटेज में दो व्यक्ति बैंक में घुसना पाया गया। फुटेज के आधार पर एक आरोपी की शिनाख्त लवकुश शुक्ला निवासी ओबरा के रूप में की गई जिसकी पता तलाश की गई जो घटना दिनांक से परिवार सहित फरार था। 31 अगस्त .2021 को मुखबीर की सूचना पर लवकुश शुक्ला ग्राम ओबरा मे देखा गया है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी लवकुश शुक्ला पिता स्वर्गीय परशुराम शुक्ला उम्र 35 वर्ष निवासी ओबरा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी का नाम विजय चौबे निवासी उत्तरप्रदेश का होना बताया है ।
आरोपी लवकुश शुक्ला के कब्जे से बैंक से चोरी गये 2000 में से नगदी 800 रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया है । उल्लेखनीय है कि लवकुश शुक्ला थाना बिजुरी जिला अनूपपुर का निगरानी बदमाश है जिस पर दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है । इसके पूर्व भी थाना चंदिया में अपने साथियों के साथ डीजल चोरी में गिरफ्तार किया गया था । उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरी राघवेन्द्र तिवारी थाना प्रभारी चंदिया, उनि रामस्वरूप संत, सउनि अशोक ठाकुर, प्र.आर. आशीष, आर. सतेन्द्र गर्ग का योगदान रहा, साथ ही एक अन्य फरार आरोपी की पता तलाश जारी है।

प्रेस नोट
Previous articleगाय से टकरा कर युवक घायल 108 ने पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदिया
Next articleचंदिया पुलिस को मिली सफलता चोरी का आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here