Home क्राइम संदिग्ध परिस्थितियों में एक और बाघिन की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में एक और बाघिन की मौत

59
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

मृत बाघिन
संदिग्ध परिस्थितियों में एक और बाघिन की मौत
उमरिया 29 अगस्त – जिले की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर रेंज अंतर्गत ग्राम बड़वार के पास कंपार्टमेंट नम्बर पी एफ 129 में तीन से चार दिन पुरानी बाघिन का सड़ा हुआ शव मिला। घटना के बारे में पार्क प्रबंधन का वही पुराना रटा – रटाया जबाब रहा कि बाघ के साथ आपसी लड़ाई में बाघिन की मौत हुई है। सूत्रों की माने तो बाघिन का ट्रेकिया कटा हुआ था और हार्ट तक गहरे निशान रहे। इतना ही नहीं जहां बाघिन का सड़ा हुआ शव मिला है वहां से कुछ दूर तक घसिटने के और जमीन में पंजे के गहरे निशान भी मिले हैं। वहीं यदि देखा जाय तो ताला में कई जिलों के डी एफ ओ और सी एफ बाघ गणना की तैयारी में जुटे थे और दूसरी तरफ बाघिन का शव जंगल में सड़ रहा था।
गौरतलब है कि आये दिन बाघों के मौत की खबर मिलती रहती है जिससे साफ जाहिर होता है कि पार्क प्रबंधन की लापरवाही के चलते ये घटनाएं होती रहती हैं। वहीं पार्क प्रबंधन चुपके से उसका अंतिम संस्कार कर अपना पल्ला झाड़ लिया।
Previous articleदीवाल से टकरा कर जली कार फायर बिग्रेड मौके पर
Next articleमुख्यमंत्री ने दिया हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here