सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 23 जुलाई – कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम छटन निवासी शौच के लिए गई नाबालिक किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है।बताया जाता है कि जिला मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक 1 ग्राम छटन निवासी नाबालिक किशोरी शौच आदि के लिए पास ही बंधिया नाला के पास गई थी, इसी दौरान नाबालिक आरोपी समेत दो अन्य आरोपी उमेश पिता अनंत सिंह उम्र 22 वर्ष एवं गणेश पिता जितेंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष तीनो निवासी वार्ड नंबर 1 ग्राम छटन ने बदनीयती से पकड़ लिया और जबरन अनैतिक कृत्य करने का प्रयास करने लगे, संयोग से नाबालिक किशोरी ने अपनी मदद के लिए तेज़ तेज़ गुहार लगाई जिसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए, इस मामले में एसडीओपी केके पांडेय ने बताया कि फरियादिया की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 328 /20 धारा 354 ,354 (क),354 (घ) ,341 ,34 भादवि एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर सभी संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। गौरतलब है कि दो आरोपी घटना के बाद ग्राम बगदरी भाग गए थे जहां से ए एस आई दिनेश पांडेय, प्रधान आरक्षक दीनानाथ सिंह, सुभाष यादव सहित अन्य लोग दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए। हालांकि देखा जाय तो उमरिया जिला ओ डी एफ घोषित हो चुका है, उसके बाद भी लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है, जहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं, यदि जिला ओ डी एफ हो चुका है तो बाहर जाने का क्या काम था। ऐसी घटनाओं से तो लगता है ओ डी एफ मात्र कागजों तक सीमित है।