Home क्राइम नौरोजाबाद क्षेत्र में रेत चोरों पर हुई कार्रवाई

नौरोजाबाद क्षेत्र में रेत चोरों पर हुई कार्रवाई

48
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 7 जुलाई – जिले की प्रभारी पुलिस अधीक्षक उमरिया अनुविभागीय अधि0 पुलिस अनुभाग पाली के द्वारा अवैध रेत चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर दिनांक 06.07.2020 को पुलिस थाना नौरोजाबाद के रात्रि गश्त अधिकारी उप निरीक्षक मुकेश मर्सकोले को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पठारी तरफ से अवैध रेत ट्रेक्टर ट्राली में परिवहन कर नौरोजाबाद तरफ आ रहे हैं सूचना की जानकारी तत्काल थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी गायत्री तिवारी को जरिये फोन दी जाकर सूचना की तस्दीक पर पाया गया कि कुछ ट्रेक्टर पठारी तरफ से नौरोजाबाद की ओर आ रहे थे जिन्हें रोका गया पाया गया कि उपरोक्त तीन ट्रेक्टरों में अवैध खनिज रेत लोड थी उपरोक्त वाहनों से एक ट्रेक्टर चालक द्वारा पुलिस से भागने की कोशिश की गई जिस कारण अपने ट्राली को रोड किनारे पल्टा दिया जिससे लोड रेत रोड में गिर गई वाहन चालकों से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम (1.) बिना नंबर ट्रेक्टर महिन्द्रा लाल रंग का चालक गोलू सिंह पिता मोतीलाल सिंह राठौर उम्र 22 साल निवासी पठारी (2. ivermectin isotretinoin ) वाहन क्रं. एमपी 54 ए 4073 चालक सतेन्द्र बैगा पिता दद्दू बैगा उम्र 29 साल निवासी उचेहरा व (3.) वाहन क्रं. एमपी 54 ए 1097 चालक राजेश कोल पिता सम्पत कोल व मालिक विजय सिंह पिता रामखेलावन सिंह दोनो निवासी पठारी के पाये गये उपरोक्त चालकों के लोड खनिज रेत के संबंध में वैध दस्तावेज चाहे गये जो न होना बताने पर तीनो ट्रेक्टरों को मय चालकों के गिरफ्तार कर थाना लाया गया व इन सभी के विरूद्ध क्रमशः अपराध क्रं. 171/20, 172/20 व 173/20 सभी में धारा 379 भादवि व 4/21 खान खनिज अधिनियम 1952 का पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय उमरिया प्रस्तुत किया गया है जहां से आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल उमरिया निरूद्ध किया जा रहा है।

विदित हो कि काफी समय से करकेली क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन की सूचनायें गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होती रहती हैं जिसमें उपरोक्त रेत चोरों के विरूद्ध थाना प्रभारी नौरोजाबाद प्रशिक्षु डीएसपी  गायत्री तिवारी द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाकर आरोपियों के मन में पुलिस का भय व्याप्त किया गया है व लगातार इस तरह की प्रभावी कार्रवाई संपूर्ण थाना क्षेत्रान्तर्गत किये जाने हेतु अधीनस्थ स्टाफ को निर्देशित किया गया है । उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी गायत्री तिवारी, उनि मुकेश मर्सकोले, आर. 241 महेश मिश्रा, आर. ivermectin another name 289 कनक, सैं. 154 नीरज गिरि व प्र. durvet ivermectin pour for pigeons आर. 225 अंजनी तिवारी का विशेष योगदान रहा है ।

Previous articleअज्ञात ट्रक की ठोकर से पुत्री की मौत, पिता गंभीर
Next articleकांग्रेस की सरकार गिराने में दिग्विजय का हाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here