सुरेन्द्र त्रिपाठी
बिना अनुमति हथियार के साथ निकाले गए जुलूस पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई
उमरिया 1 सितम्बर – जिले की अमरपुर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाई, 22 अगस्त को एक समुदाय विशेष के लोग धारदार हथियार लेकर कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए जुलूस निकाल कर शान्ति भंग करने का प्रयास किये जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आज गिरफ्तारी किया।
मामला है उमरिया जिले के इंदवार थाना अंतर्गत आने वाली चौकी अमरपुर का है, जहां 22 अगस्त को एक समुदाय विशेष के लोग भारी तादात में कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए हथियार लेकर मस्जिद से करबला तक जुलूस निकाल कर उत्तेजक गाना गाते हुए शांति भंग करने का प्रयास किया। अमरपुर पुलिस ने समझाइस भी दिया लेकिन जुलूस निकालने वालों पर पुलिस की समझाइस का कोई प्रभाव नही पड़ा और वो लोग क्षेत्र में भय का वातावरण बनाने में लगे रहे जिस पर अमरपुर पुलिस ने 50 लोगों के नामजद और 30 लोग अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 271/21 धारा 188 आई पी सी और 25(2) आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया। आज जिले भर की पुलिस बल की मौजूदगी में नामजद लोगों के घर की तलाशी ली गई जिसमें भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए और तलाश जारी है। एस डी ओ पी भारती जाट बताईं कि 22 अगस्त को 70 से 80 लोग कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए हथियार लेकर जुलूस निकाले थे जिस पर अभी लोगों को नोटिश देकर छोड़ा गया है, ये किस समुदाय के हैं यह कहना मुश्किल है, सभी भारतीय समुदाय के हैं। हालांकि पुलिस भी अभी इस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ कहने से कतरा रही है।गौरतलब है कि विजयादशमी के मौके पर भी अमरपुर में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था लेकिन जिला प्रशासन की मुश्तैदी के चलते स्थिति नियंत्रण में आ गई थी और अब तो खुले आम हथियार लहराए गए हैं, ऐसे में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि आपसी भाईचारा बरकरार रहे।