नवागत एडीजी की दो टूक अवैध काम बर्दाश्त नही
उमरिया 12 सितम्बर – अवैध काम को अपनी कड़ी निगाह से देखने, आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले शहडोल रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चन्द्र सागर ने पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया में पत्रकार वार्ता कर गत दिवस जिले के मानपुर थाना अंतर्गत पोड़ी घाट में पकड़ी गई अवैध रेत के मामले पर कहा कि किसी भी कीमत पर राष्ट्रीय धरोहर पर अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जायेगा।
उमरिया जिले के मानपुर थाना अंतर्गत पोड़ी घाट के सोन नदी से प्रतिबंधित समय मे रेत का अवैध उत्खनन करते पाये गये पोकलेन मशीन, हाइवा व अन्य मशीनों को मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी व मानपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 3 पोकलीन मशीन 4 नग ट्रक और रेत, करीब 3 करोड़ 60 लाख रुपये का मशरुका जब्त करते हुए कार्यवाही की है। जिले मे बड़ी कार्यवाही को लेकर नवागत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चन्द्र सागर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया है। तो वही इस बात से इंकार नही किया जा सकता कि ठेका होने और शासन के नियम के बाद भी संबंधित ठेकेदार नियम विरुद्ध नदी से अवैध उत्खनन कर रहा था जिस पर जिले की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। वहीं अभी जो गाड़ियां, मशीन पकड़ी गई है उसकी पड़ताल की जा रही है, किसकी हैं, कैसी हैं, जो रेत गाड़ियों में मिला है, उसकी भी जांच की जाएगी और जो राजसात की कार्यवाई है वह कलेक्टर उमरिया के कोर्ट में चलेगी और उम्मीद है कि ऐसे कृत्यों पर विराम लगेगा, जो पर्यावरण नियम है उसका उल्लंघन किया गया है। लोग ऐसी कार्यवाई से सबक लें।