उमरिया – जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा के 20 हरे पौधे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 08/20 (2) NDPS Act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ की बिक्री / परिवहन सेवन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में चंदिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कि आरोपी पुरूषोत्तम कोल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम भुण्डी द्वारा अवैध रूप से गांजे की खेती की जा रही है पर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये आरोपी के घर की बाड़ी की तलाशी ली गई। आरोपी द्वारा अपने घर की बाड़ी मे मादक पदार्थ गांजा के 20 हरे पौधे बिक्री करने के उद्देश्य से लगाया गया था। चंदिया पुलिस द्वारा NDPS Act के प्रावधानों के तहत आरोपी के कब्जे से 20 नग हरे पौधे कुल वजन 4 किलो 300 ग्राम जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध थाना चंदिया में अपराध क्र. 106/23 धारा 8/20 (a) NDPS Act का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में विवेचना जारी है मामले में अन्य किसी की संलिप्तता पाये जाने पर उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अरुणा द्विवेदी, सउनि अशोक ठाकुर, सउनि सोनालाल ठाकुर, प्रआर आशीष दुबे, आर सतेन्द्र गर्ग, जितेन्द्र मिश्रा, म0आर रिन्क परमार का विशेष योगदान रहा।
गौरतलब है कि पुलिस का यह कार्य तो सराहनीय है लेकिन बड़े मगरमच्छों पर कब कार्रवाई होगी इसका कोई पता नही है। होगी भी या नही यह भी अभी अनिश्चितता के घेरे में है, या फिर ऐसे ही छोटे छोटे प्यादों पर कार्रवाई होती रहेगी, आवश्यकता है बड़े मगरमच्छ पर कार्रवाई की, ताकि छोटे प्यादे अपने आप ऐसे अपराधों से किनारा काट लेंगे।