Home क्राइम नागमणि और भेलमा के नाम पर लूट के आरोपी गिरफ्तार

नागमणि और भेलमा के नाम पर लूट के आरोपी गिरफ्तार

389
0

उमरिया – सफेद भेलमा फल व मणि के नाम पर धोखाधड़ी करने एवं चोरी करने वाले गिरोह का सरगना उमरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से भेलवा फल, 30,000/- (तीस हजार) रूपये नगद, चाकू-तलबार, घटना में प्रयुक्त मोटरयाकल जप्त आरोपी के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत भी प्रकरण पंजीबद्ध।
घटना के बारे में एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि दिनांक 29.04.2023 को फरियादी पेशे से टेलीकॉम इंजीनियर बी. गौरव पिता बी. जे. राव उम्र 33 वर्ष निवासी क्वार्टर नं. डी 41 यदुनंदन नगर तीफरा बिलासपुर थाना सेरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.ग. का रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसको काफी समय से अर्थराइटिस की समस्या है जिसके ईलाज हेतु वैद्य द्वारा सफेद भेलवा फल बताया गया था, फरियादी के दोस्त के माध्यम से फरियादी की पहचान प्रदीप सिंह निवासी अंबिकापुर से हुई थी।

जिसने अपने पास भेलवा फल होने की बात कहीं चूंकि फरियादी को भेलवा फल की अत्यंत आवश्यकता थी जिस पर उसने प्रदीप से फल की बात की तो प्रदीप के द्वारा देवू के बारे में बताते हुये कहा गया कि आप पैसे लेकर उमरिया आईये यहां पर आपको सफेद भेलवा फल मिल जायेंगे।


दिनांक 28.04.23 को प्रदीप सिंह अपने दोस्त के साथ उमरिया आया और रेल्वे स्टेशन में देवू बहेलिया से मिला, देबू बहेलिया द्वारा फरियादी को विकटगंज के जंगलो में ले जाकर 03 – 04 अन्य साथियो के साथ धोखाधड़ी करते हुए फरियादी के नगद दो लाख रूपये तीन नग मोबाइल व अन्य दस्तावेज जो एक बैग में रखे थे चोरी कर ले गये है।


फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली उमरिया में अपराध क्र. 191/23 धारा 420,384,34 भा.द.वि.का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा ने मामले को संज्ञान में लेते हेतु आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गये, विवेचना टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमरिया नागेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में प्रकरण के मुख्य आरोपी देवू बहेलिया पिता केशरी बहेलिया निवासी मानिकपुर चौकी बिलासपुर थाना कोतवाली उमरिया को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त आरोपी के कब्जे से कथित सफेद भेलमा फल, कथित नागमणि, धोखाधड़ी में प्रयुक्त अन्य सामग्री व नगदी 30000/- रु., घटना में प्रयुक्त बुलट मोटर सायकिल कुल कीमती 03 लाख रुपये एवं 01 नग तलवार व 05 चाकू आरोपी के कब्जे से जप्त किया जाकर पृथक से आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई बाद आरोपी को माननीय न्यायालय उमरिया पेश किया गया।

महत्त्वपूर्ण भूमिका उक्त कार्यवाही में निरी. राघवेन्द्र तिवारी, उनि अभिलाष सिंह, उनि बृजकिशोर गर्ग, उनि, बालेन्द्र शर्मा, उनि, अमित पटेल, सउनि, रावेन्द्र तिवारी, सउनि बृजेश सिंह, प्र. आर. अब्दुल सलीम, प्र. आर. शिवपाल, प्र. आर. राजेन्द्र सिंह, आर. प्रवेश कुमार, आर कमलेश बैगा, आर. सुमित वर्मन का सराहनीय योगदान रहा।

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में फिर एक तेंदुए की मौत
Next article3 मई से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं होंगी ठप्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here