Home क्राइम ट्रक पलटने से 3 घायल जिला अस्पताल में भरती

ट्रक पलटने से 3 घायल जिला अस्पताल में भरती

54
0

उमरिया 17 सितम्बर – जिले से गुजरने वाली एन एच 43 में स्टार ढाबा के पास सामने जा रही बस के अचानक ब्रेक मार देने से ट्रक चालक बस को बचाने के लिए कोयला लोड ट्रक को पूरी तरह से मोड़ दिया जिससे ट्रक पलट गया और 3 लोग घायल हो गए, घायलों में चालक काशी यादव, उसका साला मुकलेश यादव और ग्राम बरही निवासी रोशन यादव शामिल हैं। इलाज कर रहे डॉक्टर मुकुल तिवारी ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है, सभी का इलाज किया जा रहा है।

डॉक्टर मुकुल तिवारी
Previous articleबेरोजगारी का पुतला फूंका युवा कांग्रेस ने
Next articleईंधन हो स्वच्छ, जन गण रहे स्वस्थ्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here