उमरिया 17 सितम्बर – जिले से गुजरने वाली एन एच 43 में स्टार ढाबा के पास सामने जा रही बस के अचानक ब्रेक मार देने से ट्रक चालक बस को बचाने के लिए कोयला लोड ट्रक को पूरी तरह से मोड़ दिया जिससे ट्रक पलट गया और 3 लोग घायल हो गए, घायलों में चालक काशी यादव, उसका साला मुकलेश यादव और ग्राम बरही निवासी रोशन यादव शामिल हैं। इलाज कर रहे डॉक्टर मुकुल तिवारी ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है, सभी का इलाज किया जा रहा है।
