उमरिया – दिनांक 22.11.2022 को फरियादी सुकरुलाल चर्मकार ग्राम सुखदास चौकी अमरपुर थाना इंदवार जिला उमरिया का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै भारतीय स्टटे बैंक उमरिया में पेंशन के लिये प्रमाण पत्र जमा करने आया था साथ ही मैने मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक से 50,000/- रुपये निकाले थे और पैसा, 02 पासबुक, चैकबुक, मेडीकल कार्ड, मेरा एवं पत्नि का आधारकार्ड, गमछा आदि सामान अपने रेगजीन वाले बैग मे रखा था समय करीब 02.00 बजे दोपहर बैक से पैदल बाजार आ रहा था तभी मनमौजी स्वीट्स के सामने दो व्यक्ति मोटरसायकल से आये और मुझे बोले कि दादा आपके पीछे स्वेटर मे गंदगी लगी हुई है तब मै अपना बैग वहीं रोड किनारे रख दिया और अपना स्वेटर उतार कर देखने लगा और उसे साफ करने लगा इसी दौरान मोटरसायकल सवार अज्ञात दो व्यक्ति मेरे रेगजीन बैग मे रखे नगदी 50,000/- रुपये व 02 पासबुक, चैकबुक, मेडीकल कार्ड, मेरा एवं पत्नि का आधारकार्ड, गमछा आदि सामान चोरी कर चले गये। उसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 775/22 धारा 379 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन व मार्गदर्शन में आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किये गये, सीसीटीव्ही फुटेल खंगाले जाकर आरोपियों की पहचान की गई, तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर जगह-जगह टीम द्वारा दबिश दी गई, आरोपियो के छिपने के संभावित स्थानो पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, साथ ही आस-पास के जिले में आरोपियों के संबंध में जानकारी भेजी गई इसी दौरान थाना कोतवाली जिला सीधी से संपर्क कर पुलिस रिमाण्ड मे लिये गये आरोपी सुमित उर्फ बंदर कंजर एवं संजय कंजर दोनो निवासी भोलगढ को उमरिया पुलिस द्वारा रिमाण्ड में लिया जाकर पूछताछ की जा रही है। उक्त प्रकरण के अतिरिक्त जिले के थाना क्षेत्रो में हुई चोरी के मामले में उक्त आरोपियों के संलिप्त होने की संभावना है जिससे कि अन्य चोरी के प्रकरण के खुलासा होने की संभावना है।