Home क्राइम बिजली का पोल चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार.

बिजली का पोल चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार.

55
0

सुरेंद्र त्रिपाठी-
उमरिया 29 मई – थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 220/ 20 धारा 379 आईपीसी एवं 136 (1) के विद्युत अधिनियम के आरोपी सियादिन यादव निवासी दुग्बार चंदिया एवं जवाहर बैगा निवासी टगरा टोला लोढा पर 5 नग बिजली के पोल जिसकी कीमती 35000 रुपए है, जिसको ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 A 3339 द्वारा चोरी कर ले जाया गया। चोरी गए पोल का पता लगाने के लिए पुलिस चौकी सिविल लाइन के प्रधान आरक्षक 260 अमर बहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक 132 दीना सिंह, प्रधान आरक्षक 269 सुभाष यादव, आरक्षक 13 राजेश सोंधिया, आरक्षक 43 मनोज, आरक्षक 282 नरबद पेंद्रो ने कड़ी मेहनत के बाद चोरी के सामान के साथ परिवाहन करने वकले ट्रैक्टर के साथ बरामद किया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर उनके आदेश पर जिला जेल उमरिया में भेज दिया।

Previous articleमानपुर में अवैध शराब की धड़ल्ले से हो रही है बिक्री.
Next articleफांसी पर लटका प्रौढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here