Home क्राइम व्हाट्सएप के शौक ने पंहुचाया जेल तक – सुरेन्द्र त्रिपाठी

व्हाट्सएप के शौक ने पंहुचाया जेल तक – सुरेन्द्र त्रिपाठी

387
0

उमरिया 13 अक्टूबर – जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक को व्हाट्सएप का शौक मंहगा पड गया, कुछ भड़काऊ धार्मिक पोस्ट को फारवर्ड करने के आरोप में जाना पड़ा जेल | तहसीलदार मानपुर लोगों कि शिकायत पर दर्ज करवाए ऍफ़ आई आर |

उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बांसा के शिक्षक तिलक राज सिंह को व्हाट्सएप्प चलाना मंहगा पड़ गया | इस मामले में तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर रमेश परमार बताये कि शिक्षक तिलक राज सिंह तहसील में निर्वाचन संबंधी कार्य में बी एल ओ का भी कार्य कर रहे हैं और इनके द्वारा बी एल ओ ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट डाली गई है जो किसी धर्म विशेष की भावना को ठेस पंहुचा रही है जिस पर हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऍफ़ आई आर दर्ज करवाए हैं और हमारी गुजारिश है कि इस तरह की कोई भी पोस्ट किसी ग्रुप में न डालें जिससे किसी की भावनाएं आहत हों |

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति का कहना है कि तहसीलदार द्वारा रिपोर्ट किया गया है कि इनके ग्रुप में अध्यापक तिलक राज सिंह ऐसा मैसेज डाल दिए हैं जो एक समुदाय विशेष से सम्बंधित है और उसकी भावना को आहत कर रहा है, ऐसी रिपोर्ट पर ऍफ़ आई आर दर्ज कर विवेचना किया गया और आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है इसमें 153 ए और 295 धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है |

गौरतलब है कि मोबाईल का शौक भी लोगों को जेल तक पंहुचाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है यदि जानकारी न हो तो उपयोग करने से बचना चाहिए |

Previous articleचंदिया पुलिस ने पकड़ा 6 लाख रुपया – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleयूपी कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष मणिशंकर पांडेय हजारों समर्थकों के साथ शामिल हुए लोजपा में, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सौंंपी यूपी लोजपा अध्यक्ष की कमान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here