मेरठ- लगातार बदमाशों का कहर बढ़ता ही जा रहा है ऐसा लगता है मानो बदमाशों को अब खाकी का खौफ नहीं रहा । ऐसा ही मामला मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र में देखने को मिला जहां दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने सराफा के गोली मार दी दरअसल मेरठ शास्त्री नगर सेक्टर 5 निवासी अमित कि घर में जवेलर्स की शॉप है । दोपहर के समय एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनकी दुकान में घुसे और लूटपाट का प्रयास करने लगे जिसका सर्राफा अमित ने विरोध करते हुए दुकान पर लगे सायरन को बजा दिया सायरन की आवाज़ सुनकर बदमाश घबरा कर भागने लगे बदमाशों को पीछे सराफ अमित भी भागा तो बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिए जिससे एक गोली व्यापारी के हाथ में और दूसरी कान के पास जाकर लगी गोली लगने से अमित जमींन पर ही गिर पड़ा गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए मगर जब तक बदमाश फरार हो चुके थे । आपको बता दें कुछ समय पहले भी थाना नौचंदी क्षेत्र में एक जनरल स्टोर चलाने वाले व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने लूट के बाद हत्या कर दी थी जिसका पुलिस अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा सकी क्षेत्र में एक और व्यापारी पर साथ ही ऐसी घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों में काफी रोष जताते हुए पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर की वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी अखलेश नारायण सिंह ने बताया कि बदमाशों ने व्यापारी से लूट का प्रयास किया विरोध करने पर उनके गोली मार दी गई फिलहाल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और आसपास के क्षेत्र में पुलिस कैबिन करके बदमाशों की तलाश में जुट गई है