उमरिया 05 अक्टूबर – जिले के मानपुर में राम कृष्ण गुप्ता उम्र 30 वर्ष पुत्र राम बदन गुप्ता को उसके पड़ोसी दिलीप गुप्ता ने अपने एक साथी के साथ मिल कर गोली मारा, राम कृष्ण गुप्ता के गले और पेट मे लगी गोली, गंभीर हालत में शहडोल जिला अस्पताल रैफर, आरोपी फरार, मानपुर टी आई नरेंद्र पाल बताए कि आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना के बारे में टी आई का कहना है कि दोनों मोटर सायकल मैकेनिक हैं और दोनो की दुकान मानपुर बस स्टैंड में अगल – बगल है, दोनो का विवाद दुकानदारी को लेकर था, घायल राम कृष्ण गुप्ता लगभग 11 बजे रात मानपुर बस स्टैंड स्थित अपने दुकान से घर ग्राम गोवर्दे जा रहा था तभी दिलीप गुप्ता अपने साथी के साथ आया और गोली मार कर बाइक से फरार हो गया।