Home क्राइम मासूम से दुष्कर्म

मासूम से दुष्कर्म

388
0

उमरिया 28 जून – प्रदेश में छोटी – छोटी मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है, कहीं तो बच्चियों की ह्त्या की जा रही है कहीं उनके हाल पर छोड़ कर अपराधी भाग रहे हैं ऐसा ही मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में भी सामने आया | 6 वर्ष की मासूम से दुष्कर्म करने के बाद पड़ोसी सड़क के किनारे छोड़ कर भाग गया, 3 दिन बच्ची बेहोश रही आज होश आने पर पता चला काफी मशक्कत के बाद हुई ऍफ़ आई आर |

 

प्रदेश में मासूम बच्चियों से दुष्कर्म रुकने का नाम नही ले रहा है, सरकार भले ही कितने कड़े क़ानून बनाए लेकिन अपराधी के मन में कानून का खौफ देखने को नहीं मिल रहा है, ऐसा ही एक मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाने के ग्राम कठौतिया का सामने आया है | घटना सोमवार के शाम की है नौरोजाबाद थाना क्षेत्र से 45 किलोमीटर दूर ग्राम कठौतिया का रहने वाला 45 वर्षीय शिव नाथ सिंह अपने घर के बगल में रहने वाली 6 वर्षीय मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया | पीडिता का दादा राम कुमार सिंह बताया कि सोमवार को शाम लगभग 7 बजे गांव की दो महिलाए शौच के लिए बाहर जा रही थी तभी सड़क के किनारे बच्ची को बेहोश पडी देखीं तो वो लोग घर लाई थी उसके बाद हम अपनी बहू के साथ शिव नाथ के घर गए तो वहां खून भरा था, तब हम गाँव के ही एक जीप वाले को तय करके उमरिया अस्पताल रात में 12 बजे लेकर आये, 3 दिन बच्ची बेहोश रही आज जब होश आया तब मेरे सामने बताई कि मेरे को शिव नाथ घसीटा है, तब हम उमरिया थाने गए तो वहां रिपोर्ट नहीं लिखे हम बच्ची का 2 कपड़ा खून से सना हुआ रखे हैं, हम शिव नाथ के घर में कहे कि ये क्या हो गया तो उसके घर के लोग कहे कि ये सी सी रोड में गिरी होगी तब हमारे घर में आई है, सीधी से बात है कि गिरने के बाद अपने घर जायेगी या उसके घर जायेगी, लड़की को धमकी भी दिए हैं कि किसी को नहीं बताना नहीं तो बहुत मारेंगे, शिव नाथ की बिटिया पिंकी भी धमकी दी है मार के डर के मारे अपनी माँ को नही बताई, मेरे को बताई है |

वहीँ पीडिता के चाचा अनूप सिंह का कहना है कि मेरे सामने कही है कि शिव नाथ सिंह घसीट रहा था अपने आँगन में सोमवार की घटना है वहां से हम लोग सीधे अस्पताल लेकर आ गए, पहले ठीक से होश में नहीं थी तो कह रही थी कि कांच लग गया है आज ठीक से होश में आई है तो बता रही है कि मेरे को शिव नाथ सिंह घसीट रहा था |

इस मामले में जिला अस्पताल के आर एम ओ डाक्टर संदीप सिंह से बात किया गया तो बताये कि सोमवार 24 तारिख को रात में डाक्टर के सी सोनी की डियूटी थी तो मेरे को फोन कर बुलाये कि एक छोटी बच्ची आई है लगता है कि सेक्सुअल हरासमेंट का मामला है तो मैं भी अस्पताल पंहुच गया लेकिन उसकी माँ कांच लगना बताई आज उसके घर वाले बोल रहे हैं कि उसके साथ रैप हुआ है हालाँकि विशेषग्य होने के नाते डाक्टर संदीप बताये कि ऐसी जगहों पर कांच लगना संभव नहीं होता है, कोतवाली से पुलिस वाले आये थे उन्होंने पूंछ – तांछ किया है और सुनने में यह आया है कि उसने अपने चाचा और दादा से स्वीकार किया है कि कोई उसको ले गया था ये चोट कांच से नहीं लगी है और ये कुछ ऐसा हुआ है उसके साथ |

पीडिता के दादा आज जब उमरिया आये और बच्ची से पूंछे तो अपने दादा को सारी हकीकत बताई तब दादा उमरिया कोतवाली रिपोर्ट करने गये तो वहां से प्रभारी द्वारा उसकी माँ को बुलवाया जाने लगा और कहा गया कि मामला नौरोजाबाद थाने का है वहां रिपोर्ट लिखी जायेगी, बाद में जब मिडिया द्वारा डाक्टर से बात किया गया कि मामला क्या है और अभी तक सूचना क्यों नही दी गई है तो डाक्टर फिर से चेक किये और बताये मामला संगीन है तब कहीं जाकर कोतवाली प्रभारी आईं और डाक्टर से एवं बच्ची से बात करने के बाद रिपोर्ट लिखी गई | इस मामले में प्रशिक्षु डी एस पी एवं प्रभारी थाना प्रभारी रूप रेखा यादव बताई कि एक 6 – 7 साल की बच्ची है जिसे मंडे के दिन अस्पताल में उसके परिजनों ने भरती किया था और बच्ची ने पहले इस तरह कोई घटना होना नहीं बताया था आज उसने बताया है कि उसके साथ कोई घटना हुई है थाना कोतवाली उसके परिजन आये थे हमने शून्य पर कायमी कर मामला जांच में लिया है, बच्ची ने आरोपी का नाम शिव नाथ बताया है मामला नौरोजाबाद थाना क्षेत्र का है इसलिए जीरो पर कायमी कर वहां भेज देंगे वहीँ जब पूंछा गया कि कौन – कौन सी धारा लगी है तो कुछ भी नहीं बताई |

गौरतलब है कि सरकार और पुलिस लाख दावे करे कि हम अपराध रोकने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन सरकार और पुलिस हर जगह फेल नजर आ रही है सबसे ख़ास बात तो यह है कि पीडिता के दादा की तरफ से तत्काल रिपोर्ट नहीं लिखी गई और काफी मशक्कत करने के बाद रिपोर्ट लिखना कहीं न कहीं घोर लापरवाही दर्शाता है ऐसे में तो नारी सशक्तीकरण का प्रयास दिखावा लगता है |

 

Previous articleअमरनाथ गुफा में आज भी आते है दो सफेद कबूतरों के रूप में शिव पार्वती
Next articleआखिर क्यों इस जगह पर जाने से कुछ पल का साथ छोड़ देती है आपकी परछाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here