उमरिया 13 मई – कहते हैं झगड़ा का मुख्य कारण होता है जर, जोरू और जमीन, तो उमरिया जिले में भी 2 फुट जमीन के पीछे हुआ झगड़ा और भतीजे ने किया चाची की हत्या, 5 लोग घायल, ईर्ष्या के चलते हुई ह्त्या |
घर, परिवार हो या पड़ोसी हो किसी से भी आपसी झगड़ा होता है तो उसके पीछे कोई न कोई कारण होता है ऐसा ही हुआ उमरिया जिले के ग्राम बड़ेरी में | शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 8 बजे मोती लाल और उसके लडके मिल कर अपने छोटे भाई बलराम काछी की पत्नी मुन्नी बाई के साथ मार – पीट किये जिसकी रिपोर्ट कोतवाली उमरिया में मुन्नी बाई का बड़ा पुत्र राम सजीवन काछी करवाया और उसका मेडिकल परिक्षण भी पुलिस ने करवाया साथ ही पुलिस द्वारा कह दिया गया कि शाम को या कल सुबह आयेंगे | इस घटना के बाद बलराम का परिवार अपने – अपने काम में लग गया लेकिन रात को फिर से मोती लाल और उसके बेटे मिल कर लगभग 8 लोग बलराम के पत्नी से मार – पीट करने लगे जिसके बीच बचाव में बलराम का छोटा बेटा और छोटा भाई एवं उसकी पत्नी आ गई तो सभी लोग मिल कर बलराम की पत्नी की ह्त्या कर दिए और उसके बेटे, भाई और भयहू को भी मार कर घायल कर दिए | बलराम का छोटा बेटा राज कुमार काछी बताया कि हम लोग को रास्ते की जमीन के पीछे मिल कर सभी लोग मारे हैं और हमारी माँ को जान से मार दिए हैं बाद में डायल 100 को बुला कर बड़े पिता और उनके बेटे अस्पताल आ गए और पुलिस से कह दिए कि अब कोई घायल नहीं है उसके बाद हम लोग फोन कर पुलिस बुलाये हैं तब तक हमारी माँ मर चुकी थी बाद में पुलिस हम लोगों को ले गई | वहीँ मृतिका के बड़े बेटे राम सजीवन काछी ने बताया कि हमारी माँ के साथ सुबह मार – पीट किये हम लोग रिपोर्ट किये लेकिन पुलिस ने कार्यवाई नहीं किया अगर पुलिस कार्यवाई करती तो मेरी माँ नहीं मरती |
इस मामले में आरोपी मोती लाल काछी से बात किया गया तो उसकी बात से साफ़ जाहिर होता है कि पूरा मामला ईर्ष्या के कारण हुआ है मोती लाल को अपने छोटे भाई की उन्नति रास नहीं आई जिसके पीछे पूरा काण्ड हुआ, मोती लाल ने बताया कि मेरे को मारा और घसीटा जिससे हर जगह छिल गया सरासर झूठ बोलते हुए कहा कि मेरे सर में भी मारा जो फूट गया लेकिन चोट कहीं नहीं दिख रही है खुद ही बता रहा है कि मरने वाले और घायल मेरे सगे भाई के बेटे और भयहू हैं जब पूंछा गया कि ह्त्या कैसे कर दिए तो कहा कि मार दूसरे को रहे थे लेकिन बीच बचाव के आई भयहू को लग गया और मर गई, वहीँ खुद ही बताया कि बीसों साल से हिस्सा बाँट का मामला है वो लोग ही रखे हैं हम कहते हैं कि आपस में बाँट लो लेकिन वो लोग ऐस से खा – पी रहे हैं और रोड में भी आ गए हम वैसे के वैसे बने हैं, जबकि मोती लाल अपने हिस्से की जमीन पहले ही बेच चुका है फिर दुबारा हिस्सा मांग रहा है और छोटे भाई का परिवार मेहनत करके अपनी संपत्ति बनाया है |
इस मामले में प्रशिक्षु डी एस पी एवं प्रभारी टी आई रूप रेखा यादव बतायीं कि ग्राम बड़ेरी में दो परिवारों का पहले से आपसी विवाद रहा है इसमें मार – पीट हुई एक महिला की मौत हो गई उसका पोस्ट मार्टम करवा लिया गया है शव परिजनों को सौंप दिया गया है, 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है इसमें धारा 302 कायम किया गया है |
गौरतलब है अगर पुलिस समय रहते सुबह रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई कर लेती तो दोनों परिवार उजड़ने से बच जाता और किसी की ह्त्या भी नहीं होती |