Home क्राइम मौत: महिला को बस ने कुचला

मौत: महिला को बस ने कुचला

388
0

उमरिया 5 जून – जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में अपने घर जाने के लिए महिला खडी बस का इन्तजार कर रही थी उसी समय शुभम बस सर्विस की बस महिला को कुचल दी जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई, चालक फरार हो गया पुलिस बस को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाई कर रही है |

उमरिया जिला मुख्यालय स्थित नया बस स्टैंड में एक महिला अपने घर जाने के लिए बस का इंतज़ार कर रही थी तभी तेज गति से बस स्टैंड के भीतर आती शुभम बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी20पीए0637 का चालक लापरवाही पूर्वक चलाते  हुए महिला को कुचल दिया और फरार हो गया, अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला उचेहरा माता के दर्शन करने गई थी और लौट कर अपने घर जाने के लिए बस का इन्तजार कर रही थी, इस घटना के बाद बस स्टैंड में अफरा तफरी का माहौल बन गया तत्काल पुलिस पंहुच कर महिला के शव को फ्रीजर में रखवाई और प्रशिक्षु डी एस पी एवं प्रभारी टी आई रूप रेखा यादव शिनाख्त करवाने का प्रयास करने में लगी है वहीँ बस को जप्त कर मर्ग कायम कर अपराध भी दर्ज कर कार्यवाई जारी है |

 

Previous articleइस गांव में आजादी के बाद भी नही आई बिजली, तरस रहे है मूलभूत सुविधाओं के लिये
Next articleआरक्षक की संदिग्ध मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here