उमरिया 15 मार्च – जिले में नए एस पी ने आते ही बताये लोगों को क़ानून व्यवस्था की अहमियत, लगातार जिले में हो रही चोरियों पर लगाये अंकुश | शारदा मंदिर और कंप्यूटर दुकान में हुई चोरियों का किये पर्दाफास साथ ही शत प्रतिशत करवाए बरामदगी, आरोपियों को भेजे जेल |
उमरिया जिला मुख्यालय में हो रही लगातार चोरियों पर अंकुश लगाने में उमरिया पुलिस विफल रही लेकिन नए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा आते ही जिला बल में कसावट लाये और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षकों एवं नगर निरीक्षकों के साथ बैठक कर अपराध पर अंकुश लगाने की कवायद शुरू कर दिए जिसका परिणाम सामने आया और 5 मार्च को शारदा मंदिर एवं 14 मार्च को कम्प्यूटर दुकान में हुई चोरियों के आरोपियों को मशरूका सहित गिरफ्तार करवा कर नगर वासियों को राहत दिए |
दोनों चोरियों का खुलासा करते हुए जिले के नवागत एस पी सचिन शर्मा बताये कि पुलिस ने दो अभियुक्तों रत्नेश पाण्डेय और रोहन बर्मन को मढीवाह मंदिर के पास से पकड़ा है दोनों बांधवगढ़ होटल के पीछे रहते हैं इस महीने में हुई दो चोरियों में इनकी संलिप्तता पाई गई है, इनके पास से दो चाकू भी जप्त किये गए हैं और साथ में आरी या कटर भी है जिनसे दुकान के ताले तोड़े गए और इनके पास से लगभग 56 हजार का मशरुका जप्त किया गया है | वहीँ पुलिस अधीक्षक बताये कि आरोपियों के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण भी दर्ज किया गया है साथ ही दोनों चोरियों में भी प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें कम्प्यूटर दुकान से हुई चोरी में अजय कुमार यादव की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 81/19 धारा 457, 380 आई पी सी एवं शारदा मंदिर से हुई चोरी में मंदिर के पुजारी चिरंजीवी पाण्डेय की सूचना पर अपराध क्रमांक 82/19 धारा 457, 380 का अपराध दर्ज किया गया है कम्प्यूटर दूकान से 50 हजार का सामान एवं 1 हजार नगद तथा शारदा मंदिर से 3 हजार नगद एवं एक पीतल का घंटा चोरी गया था जो कि पूरा बरामद हुआ है इसमें एस डी ओ पी आर के शुक्ला, टी आई राकेश उइके के साथ सहायक उप निरीक्षक कोमल दीवान, प्रधान आरक्षक 160 अब्दुल सलीम, प्रधान आरक्षक 136 वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक 135 जीतेन्द्र सिंह, आरक्षक 57 गणेश्वर सिंह, आरक्षक 143 सरमन सेन की भूमिका सराहनीय रही |
गौरतलब है जिले में ऐसे तेज तर्रार एस पी के आने से नागरिकों ने सकून की सांस किया है और लोगों को अब सुरक्षा का भरोसा होने लगा है |