Home क्राइम ट्रेलर ने कुचला भाई बहन को मौके पर मौत – सुरेन्द्र त्रिपाठी

ट्रेलर ने कुचला भाई बहन को मौके पर मौत – सुरेन्द्र त्रिपाठी

386
0

 

उमरिया 27 अप्रैल – जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जी एम तिराहे में हुई बड़ी घटना, अनियांत्रीर ट्रेलर ने कुचला भाई  बहन को, मौके पर मौत, पुलिस पोस्ट मार्टम करवा कर शव सौंप रही है परिजनों को, ट्रेलर को किया जप्त |

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत जी एम तिराहे में अनियंत्रित गति से जा रहे ट्रेलर ने कुचला भाई बहन को मौके पर मौत | घटना के बारे में जांचकर्ता उमेश सिंह ने बताया कि दोनों भाई और बहन पाली थाना अंतर्गत ग्राम बेली के रहने वाले थे पुष्पेन्द्र यादव उम्र 19 वर्ष और उसकी बहन प्रीती यादव उम्र 20 वर्ष पिता राज कुमार यादव अपनी बाईक क्रमांक एम पी 54 एम ए 5687 से कटनी जिले के खितौली के पास ग्राम बगदरा शादी समारोह में शामिल होने गए थे कल वहां से वापस आ रहे थे जैसे ही नौरोजाबाद जी एम तिराहा पंहुचे हैं अनियंत्रित गति से जा रहे ट्रेलर क्रमांक जीजे27एक्स1144 ने दोनों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई | हालाँकि कल पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह की चुनावी सभा भी नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में होने के कारण पुलिस बल वहां व्यस्त रहा और मौके पर कार्यवाई करते अंधेला हो गया जिसके चलते देहाती नालशी पर 0/19 धारा 279, 304 ए की कायमी कर ली गई है अभी शव को परिजनों को सौपने के बाद थाने में नंबर पर कायमी की जायेगी | इस मामले में पाली एस डी ओ पी अरविंद तिवारी कहे कि छत्तीसगढ़ की रजिस्टर्ड गाडी है जैसा भी होगा कार्यवाई की जायेगी |

गौरतलब है कि जिले में ओबेर लोड और अनियंत्रित गति से चलने वाले वाहनों पर अंकुश ण लगाने के कारण आये दिन ये दैत्याकार वाहन किसी न किसी घर के चिराग को बुझाते रहते हैं और परिवहन विभाग अपनी औपचारिकता निभा कर अपने कर्तव्यों की इति श्री कर लेता है | इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल से बात किया गया तो उनका कहना है कि समय – समय पर हमारे तरफ से कार्यवाई की जाती है अभी पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ विस्तृत चर्चा हुई है हम लोगों ने आगे कार्यवाई करने का प्लान बनाया है और पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर महोदय के निर्देशन में यह कार्यवाई आगे की जायेगी |

गौरतलब है कि जिले में ओवर लोड वाहन अनियंत्रित गति से चलते हैं जिससे सड़कें तो ख़राब होती ही हैं वहीँ आये दिन किसी न किसी को अपनी जिन्दगी से हाथ धोना पड़ता है | एक तरफ तो यातायात और परिवहन विभाग पखवाड़ा चला कर लोगों को समझाईस देता है वहीँ दूसरी व्तारफ इन वाहनों पर अंकुश न लगना समझ से परे है ऐसे में आवश्यकता है कड़ी कार्यवाई की जिससे देश का भविष्य सुरक्षित हो सके और किसी माता पिता को शोक न मनाना पड़े |

 

 

 

Previous articleशिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleमतदान दल रवाना – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here