जैसे-जैसे बैंकिंग सेक्टर में नई-नई टेक्नोलॉजी बढ़ने लगी है वैसे ही बैंकिंग फ्रॉड और हैकिंग के मामले में भी ज्यादा तेजी से होने लगे हैं। आपके अकाउंट से पैसे कब गायब हो जाए इसकी जानकारी आपको भी नही लग पाती। अभी तक तो आम लोग इस बैंकिंग फ्रॉड चोरी से परेशान थे लिकिन अब सेलिब्रेटी भी साइबर क्राइम के शिकार होने से नही बच पा रहे है।
पिछले कुछ सालों से साइबर क्राइम की इस चोरी से आम लोगों की तरह कई सेलेब्रिटीज भी इसके शिकार बने हैं। हाल ही में टीवी शो भाबीजी घर पर हैं के अभिनेता आसिफ शेख भी साइबर क्राइम का शिकार बने। आसिफ के खाते से तकरीबन दो लाख रुपए निकाल लिए गए। अभिनेता को जैसे ही इसकी भनक लगी, उन्होंने तुरंत मुंबई पुलिस को इसकी शिकायत की।
बताया जाता है कि जब उन्हें अपने बैंक से एक मैसेज मिला कि उनके खाते से 10,000 रुपए की राशि निकाल ली गई है। जिसका लेन-देन बिहार में हुआ था।लगातार आते मेसेज को देख वो समझ नही ना पा रहे थे कि क्या हो रहा है, लेकिन जैसे ही खाते से 20,000 रुपए निकालने के 5 और मैसेज आए। ये देख वो हैरान हो गए ओर तुरंत इसकी जानकारी बैंक को फोन करके मांगी इसके बाद तुरंत कार्ड को ब्लॉक करवाया गया।
कार्ड को संभालकर इस्तेमाल करने की दी सलाह
अभी फिलहाल पुलिस में FIR दर्ज कराने के बाद वो न्याय का इंतजार कर रहे है। लेकिन वो हर किसी को सलाह दे रहे है कि किसी को अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड को स्वाइप करते समय या यहां तक कि लोकल स्थानों पर अपने एटीएम कार्ड का उपयोग करते समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए।
कभी-कभी हम कुछ ऐसे क्षेत्रों में होते हैं जहां ATM मशीन्स बहुत कम होते हैं। या फिर यूं कहें कि ऐसी मशीन्स कम लोग इस्तेमाल करते हैं और ऐसे ही स्थानों पर ये गुंडे अपने क्लोनिंग बिजनेस को फैलाते हैं। इसी तरह ऐसे क्षेत्रों में दुकानों और होटलों में कार्ड स्वाइप करने से भी थोड़ा बचना चाहिए। जितना हो सके उतना नकद में पेमेंट करना चाहिए।’
सलमान की भारत में आए थे नजर
आसिफ कॉमिडी सीरियल में विभूति नारायण के तौर पर मशहूर हैं। वो हाल ही में सलमान खान स्टार्रर फिल्म भारत में नजर आए थे। आसिफ और सलमान खान इससे पहले फिल्म मैंने प्यार किया, शादी करके फंस गया यार’ और दिल ने जिसे अपना कहा में भी साथ काम कर चुके हैं।