सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 5 जुलाई – छात्रा के मोबाइल फोन पर करींब एक वर्ष से विज्ञान का शिक्षक अश्लील मैसेज और फ़ोन कर रहा था,जिससे परेशान होकर छात्रा ने परिजनों के साथ मिलकर लिखित शिकायत की है, अतिसंवेदनशील गम्भीर अपराध मामले में कोतवाली थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 292 /20 धारा 354, 354( क )509 आईपीसी एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी शिक्षक अमित विश्वकर्मा उर्फ मोनू पिता हरिदास विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी शारदा कॉलोनी पुराना बस स्टैंड को गिरफ्तार कर शनिवार को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। विदित हो कि मुख्यालय स्थित ग्राम बड़ेरी स्थित सेंट्रल एकेडमिक विद्यालय में आरोपी शिक्षक पदस्थ रहा है,जो तकरीबन एक वर्ष से नाबालिक छात्रा के बारम्बार मना करने पर भी मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज और फ़ोन कर रहा था। इस मामले में प्राचार्य श्री आर के तिवारी ने आरोपी शिक्षक की करतूत पर कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि दूसरों को भी सबक मिल सके और शिक्षक और छात्र जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित होने से बचाया जा सके।