Home क्राइम खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाई – सुरेन्द्र त्रिपाठी

खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाई – सुरेन्द्र त्रिपाठी

389
0

खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाई

उमरिया 21 सितम्बर – जिले के उमरार डैम में अवैध उत्खनन कर रही चैन माउन्टिंग मशीन और 2 डम्पर को खनिज अधिकारी ने किया जप्त, बाहुबली ठेकेदार पर हुई कार्यवाई, पुलिस के सहयोग से जप्त हुई मशीन, भूमि स्वामी की शिकायत पर हुई कार्यवाई, शुरू से ठेकेदार कर रहा है मनमानी, मंत्री का देता है धौंस |

उमरिया जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित उमरार डैम में 25 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार का काम सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन कम्पनी लग भाग 1 साल से कर रही है सभी काम में लीपा पोती करने में लगी कम्पनी के ठेकेदार डाक्टर नितीश कटालिया अपने आप को भाजपा के काबीना मंत्री नरोत्तम  मिश्रा का रिश्तेदार बताता है और उनके नाम की धौंस बता कर फर्जी एवं घटिया निर्माण करने में लगा है, पूर्व में  भी ठेकेदार की शिकायत तत्कालीन सचिव जल संसाधन राधे श्याम जुलानिया के पास की गई थी, शिकायत की जांच के लिए 19 फरवरी 2018 को शहडोल से तत्कालीन एस ई जल संसाधन विभाग पी पी पाठक आये थे और घटिया निर्माण एवं डैम के भीतर से अवैध रूप से पत्थर तोड़ते पाए थे जिसको स्वीकार किये थे और हिदायत देकर चले गए थे साथ ही कहे थे कि अब ऐसा नहीं होगा और हम लोग ठेकेदार से भीतर मिट्टी का भराव करवाएंगे |

वहीँ बाहुबली ठेकेदार लगातार अवैध उत्खनन में लिप्त रह कर नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हुकुम चंद अग्रवाल के निजी भूमि एवं आस – पास की सरकारी जमीन से मुरम खोद कर अपना काम करने में लगा था, हुकुम चंद अग्रवाल बताये कि पिछले साल यही ठेकेदार इस जमीन से मुरम खोद कर ले गया और कलेक्टर साहब मेरे ऊपर केश बना दिए जिसकी आज तक पेशी चल रही है, आज फिर मेरे को पता चला तो मैंने कलेक्टर साहब को कहा कि मौके पर कार्यवाई करवाएं तब खनिज अधिकारी पाण्डेय जी को भेजे हैं जो अभी कार्यवाई कर रहे हैं जब मौके पर आये तो 2 डम्पर और एक  चैन माउन्टिंग मशीन जप्त किये हैं, कोई ग्वालियर के ठेकेदार हैं |

इस मामले में जिला खनिज अधिकारी आर के पाण्डेय बताये कि उमरार डैम के नीचे भूमि स्वामी हुकुम बंसल के पिताजी के नाम पर जमीन है, उनके द्वारा सूचना दी गई कि 2 – 3 दिन से वहां से मुरम उत्खनन करके उमरार डैम में डाला जा रहा है, तब पुलिस, राजस्व सभी को सूचना दिया गया तो वहां पर दो डम्पर और एक 220 चैन माउन्टिंग मशीन मिली जिसको जप्त कर दोनों वाहनों को कोतवाली उमरिया में रखवाया गया है और चैन माउन्टिंग मशीन को ट्राला की व्यवस्था करके उमरिया थाना में रखवाया जाएगा, डैम का आकलन किये हैं उसके उत्खनन क्षेत्र का नाप किया गया है, और विभाग से भी जानकारी ली जायेगी कि इनके द्वारा कौन – कौन सा खनिज कितना उपयोग किया गया है और उसका सत्यापन करके कार्यवाई किया जायेगा |

 

गौरतलब है कि ऐसे बाहुबली ठेकेदार पर सख्त कार्यवाई करने के साथ किये गए कार्यों की भी निष्पक्ष जांच हो और घटिया निर्माण को तोड़वा कर फिर से सही कार्य करवाया जाय जिससे उमरिया जिला मुख्यालय का भविष्य सुरक्षित रह सके, आखिर मंत्री के नाम का धौंस देने वाले ठेकेदार के ऊपर मंत्री को भी कार्यवाई करना चाहिए |

 

 

Previous articleकौमी एकता का प्रतीक मातमी पर्व मोहर्रम – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleउमरिया कलेक्टर की सराहनीय पहल – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here