Home क्राइम अवैध संबंधो के चलते घर से भागी युवती मौत – सुरेन्द्र त्रिपाठी

अवैध संबंधो के चलते घर से भागी युवती मौत – सुरेन्द्र त्रिपाठी

389
0

मौत

उमरिया 17 जनवरी – प्रेम प्रसंग में पलटा ट्रेक्टर गई युवती कि जान, उमरिया जिले के ग्राम बरमानी निवासी बैगा आदिवासी युवती की मौत टेक्टर पलटने से हो गई, भाई ने लगाया आरोप कि ट्रेक्टर चालक बरगला कर रात में ले गया बहन को, पुलिस जांच में जुटी |

मामला है उमरिया जिले के ग्राम बरमानी का, मृतिका अंजनी बैगा का भाई मनोज आरोप लगते हुए बताया कि 16 जनवरी की रात हम लोग खाना खा कर सो गए थे कितनी समय बहन घर से गौ किसी को नहीं मालूम है सुबह जब ट्रेक्टर पलटने का हल्ला मचा तब देखने गए तो वहां हमारी बहन दबी हुई थी, उसकी मौत हो चुकी थी इसके बारे में ट्रेक्टर चालक अमित ही बता सकता है, हमको शंका है कि हमारी बहन को बरगला कर ले गया |

वहीँ जिला अस्पताल में उपचार करवा रहा ट्रेक्टर चालक अमित उर्फ़ छोटू बैगा बताया कि हम रात में आ रहे थे तो हमको रास्ते में मिली थी और कही कि हमको अपने बहन के यहाँ ग्राम लोढा जाना है लेते चलो तब हम उसको बैठा लिए और रास्ते में ट्रेक्टर पलट गया तो हम लोग रात भर दबे रहे कोई नहीं बचने आया सुबह हमारा भाई आया तब गाँव वालों को बुला कर निकाला, जन्नू यादव का ट्रेक्टर है हमारे भैया की साली लगती थी, हमारा कोई सम्बन्ध नहीं है |

इस बारे में जांचकर्ता अधिकारी आर डी प्रजापति का कहना है कि ट्रेक्टर पलटने से अंजनी बैगा की मौत हो गई है औत अमित घायल है अभी जांच किया जा रहा है अभी इनके संबंधो के बारे में पता नहीं है |

अगर मृतिका के भाई की बात मानी जाय तो ट्रेक्टर चालक और मृतिका के अवैध संबंधो के चलते घर से बिना बताये भागी थी और संभव है कि रास्ते में दोनों हसी मजाक करते रहे हों और उसी में ट्रेक्टर बहक कर पलट गया जिसमें अंजनी बैगा की मौत हो गई, यह तो जांच में पता चलेगा |

 

 

Previous articleअखिल भारतीय पैराडाईज गोल्ड कप क्रिकेट सेमीफाईनल – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleअखिल भारतीय पैराडाईज गोल्ड कप क्रिकेट का समापन – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here