उमरिया 05 अप्रैल – जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम भरौला में एन एच 43 के किनारे संचालित ढाबों में एस डी एम बांधवगढ़ नीलाम्बर मिश्रा के अगुवाई में आबकारी, खाद्य और राजस्व की संयुक्त टीम ने आदर्श आचरण संहिता के मद्दे नजर छापामार कार्यवाई की जिसमें अवैध शराब और घरेलू गैस सिलिंडरों का व्यावसायिक प्रयोग करते पकड़ा गया | इस मामले में एस डी एम बांधवगढ़ नीलाम्बर मिश्रा बताये की कलेक्टर महोदय के निर्देशन में लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लगे होने के कारण ढाबों में छापामार कार्यवाई की गई जिसमें लाल मिर्च ढाबा में कुछ लोग शराब पीते दिखे तो वहां तलाशी लेने पर घरेलू गैस सिलेंडर और शराब मिली जिसको जप्त किया गया वहीं शहंशाह ढाबा में भी अवैध शराब और घरेलू गैस सिलेंडर मिला जिसको जप्त कर कार्यवाई की जा रही है |