उमरिया 22 अप्रैल – जिले के बल्हौंड रेत भंडारण में हुई मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने लगाया आरोप, अवैध है भण्डारण, पोर्टल बंद होने के बाद भी करवाया जा रहा है भण्डारण, दो ट्रेक्टरों की आपसी भिडंत में गई आदिवासी युवक की जान, बन्दूक की दम पर हो रहा है अवैध उत्खनन और भंडारण, रीवा के गुंडे और रेत माफिया करवाते हैं भण्डारण, जिला प्रशासन बना मूकदर्शक, घटना के बाद भाग गए रेत माफिया के लोग, पुलिस मर्ग कायम कर कर रही है जांच |
उमरिया जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर शहडोल जिले की सीमा पर सोन नदी में खनिज विभाग ने मुंहबोला खदान के नाम से ग्राम पंचायत बल्हौंड को खदान स्वीकृत किया है और वहीँ रीवा की रहने वाली दबंग महिला प्रीती वर्मा को भी रेत भंडारण की अनुमति खनिज विभाग से मिली हुई है जो कि नदी के बगल से भंडारण नियमों के विरुद्ध रेत भंडारण करवा रही है 21 अप्रैल की रात में गाँव के ट्रेक्टर वालों को सूचना देकर प्रीती वर्मा के कार्यकर्ता नदी से रेत निकल कर भंडारण करने को बुलाये और उसी होड़ में दुसरे ट्रेक्टर ने धक्का मार दिया जिससे ट्रेक्टर पलट गया और ट्राली के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई इसके बाद प्रीती वर्मा के कार्यकर्ता भाग गए | इस मामले में घायल मजदूर प्रवीण कुमार कोल ने बताया कि भण्डार वालों ने बुलाया कि आओ यहाँ ट्रेक्टर लग रहा है तो हम लोग जा रहे थे, नदी से ऊपर लाकर भंडारण में रेता रखते हैं, जैसे ही वहां पंहुचे तो हीरा बाई पटेल का ट्रेक्टर हमारे पीछे था हम लोग राम बली चौधरी के ट्रेक्टर में थे उसने ओवरटेक करके धक्का मारा तो हमारा ट्रेक्टर नीचे गड्ढे में गिर गया और हम लोग सब गिर गए वहीँ भारत कोल दब गया जिससे उसकी मौत हो गई | वहीँ ट्रेक्टर में मौजूद दूसरे मजदूर बिशम्भर दस कोल का कहना है कि पीछे से दूसरा ट्रेक्टर धक्का मारा तो हमारा ट्रेक्टर पलट गया और हम लोग दूर फेंका गये हम तीन लोगों को आतंरिक चोट लगा है प्रीती वर्मा का भंडारण है हम लोग लगातार उसमें रेता लाकर रखते हैं |
वहीँ मृतक के नाना मनोज कोल का कहना है कि घटना भंडारण में हुई है हीरा बाई और राम बली का ट्रेक्टर आपस में टकराया है जिसके कारण मौत हो गई और शव को भंडारण के बाहर फेंक दिए बहुत से ट्रेक्टर रेत भरने जाते हैं | मृतक भारत कोल के दादा तेज लाल कोल का कहना है कि हमको सुबह 4 बजे खबर मिला कि हमारा बालक ट्रेक्टर में दब कर मर गया हमारा नाती है घटना 10 बजे रात का है और खबर 4 बजे मिला तब हम लोगों से पूंछे तो बताये कि पीछे तरफ से ओमकार का ट्रेक्टर धक्का लगाया तो पूरे 8 लोग पलट गए रेत भंडारण की घटना है मेरे को न्याय मिलना चाहिए |
इस मामले में कांग्रस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य राम गोपाल दाहिया ने आरोप लगते हुए कहा है कि कोई प्रीती वर्मा नाम की महिला है जिसका सामने बोर्ड लगा है इन्होने भंडारण के लिए फर्जी तरीके से अनुमति लेकर भंडारण का कार्य करते हैं इसके अलावा लेबरों को बुला कर रात में रेता की चोरी करते हैं और उन लेबरों को मापदंड के अनुसार मजदूरी भी नहीं देते हैं, जहाँ पर इन्होने भंडारण किया है वह पूरी भूमिहीनों, गरीबों की और कुछ किसानों की जमीन है और इन्होने राजस्व के अधिकारियों को पटा कर पैसों के बल पर फर्जी तरीके से भंडारण की अनुमति लिए हैं यदि इस भंडारण को बंद नहीं किया गया तो निशचित है कि हमारे गाँव में मर्डर होगा, इसमें कलेक्टर मौन, एस पी मौन, यहाँ के पुलिस अधिकारी मौन हैं पता नहीं क्यों दबे हुए हैं इन गुंडों से रात में प्रीती वर्मा के कर्मचारियों ने खबर दिया कि आओ भंडारण करना है रेत का वो लोग लेबर लेकर आये और जैसे ही भंडारण स्थल पर पंहुचे तो जल्दीबाजी के कारण आपस में ट्रेक्टर टकरा गए और उसमें से एक गरीब मजदूर ट्रेक्टर के नीचे दब कर मर गया, ये अवैध भंडारण है ये लोग सोन नदी के किनारों से छेड़ छाड़ किये हैं बार्डर को तोड़ – फोड़ किये हैं ये टोटल अवैध है |
इस मामले में जब ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि उदय भान उपाध्याय जो रेत खदान का काम देखने के लिए नियुक्त हैं से बात किया गया तो उनका कहना है कि यह घटना रात की भंडारण में ही उस लडके की मौत ट्रेक्टर से हुई है बाद में उसको निकल कर बाहर फेंक दिया गया है गांव के दो लोग थे जिनको रात में मैं पहचान नहीं पाया बाकी मुन्नू सिंह, एन पी सिंह और मुकेश सिंह थे और उनके साथ 10 – 20 लडके और थे जो गोली बन्दूक लेकर रहते हैं 7 दिन से खदान बंद है उसके बाद भी दबंगई से रेत निकलते हैं कहते हैं कि आप हट जाओ हम तो रेत यहीं से निकालेंगे हमको भी गोली बन्दूक दिखाते हैं मारने की धमकी देते हैं हमने शिकायत किया है कल लिखित में भी प्रशांत जी दिए हैं ये रीवा के ठाकुर लोग हैं जिनका ग्रुप है | वहीँ गाँव के नागरिक दिवाकर चतुर्वेदी का कहना है कि यह भंडारण अवैध रूप से दबंगई के बल पर किया जा रहा है गोली बन्दूक सब रखे गाँव के भी दो लडके यहाँ रात में शराब पीने का भी सिस्टम रहता है और लड़कों को बुला कर पी – खाकर गुंडागर्दी के बल पर काम किया जाता है खदान बंद है उसके बाद भी ये लोग कैसे करते हैं पता नहीं है शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक चलता है यहाँ कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं रहते हैं किसी को भी बताया जाय कोई सुनने को तैयार नहीं है आज रात में एक घट्न घाट गई है और यही रवैया रहेगा तो और भी घटनाये होती रहेंगी |
इस मामले में मानपुर टी आई के के त्रिपाठी से बात किया गया तो उनका कहना है कि राम बली चौधरी की गाडी रेत लेने के लिए सोन नदी जा रही थी और उसके पीछे हीरा बाई पटेल की गाडी लगी हुई थी तो ओवरटेक करने में ट्राली में धक्का लगा है तो भारत कोल की ट्राली पलटने से दबने से मौत हो गई है थाने में मर्ग कायम कर जांच रहा है वहीँ अवैध रेत खदान के बारे में कहे की जांच में अगर सामने आया तो निश्चित तौर पर सख्त कार्यवाई की जायेगी |
गौरतलब है कि एक तरफ पूरे देश में लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लगी है और दूसरे तरफ उमरिया जिले में रेत माफिया खुले आम बन्दूक चमकाते हुए लोगों को धमकियां देकर गुंडई के बल पर अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन करने में लगे हैं जबकि शस्त्र लायसेंस धारकों से सभी के शस्त्र थानों में जमा करा लिए जाते हैं और गुंडों एवं दबंगों के द्वारा खुले आम हथियार चमकाए जाते हैं तो ऐसे में शासन किस सुरक्षा की गारंटी आम जनता को देती है और जिले में तो ऐसा प्रतीत होता है कि खनिज विभाग ही खुले आम रेत माफियाओं को संरक्षण देता है जिसके चलते अपराध भी बढ़ रहे हैं वहीँ अगर जिले के सभी रेत भंडारनो की जांच की जाय और भंडारित रेत का डी एन ए कराया जाय तो सच्चाई सामने आ जायेगी और करोड़ों के राजस्व की चोरी भी सामने आ जायेगी साथ ही निर्दोषों की जान भी बच जायेगी |