थाना सिविल लाइन क्षेत्र में अनूपशहर रोड स्थित हबीब हॉल के नज़दीक बाइक सवार बदमाशों ने 20 वर्षीय शावेज पुत्र अजमद खान निवासी जाकिर नगर, गली न.14 पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किए। जिसमे शावेज को 3-4 गोली लगी है।
सूचना पर पुलिस व पीआरवी 713 पहुंच गई, और घायल अवस्था मे शावेज़ को मेडिकल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब शावेज अपने किसी दोस्त के साथ हबीब हॉल के करीब से गुजर रहा था। मेडिकल चौकी इंचार्ज इसरार अहमद ने बताया कि अभी इस मामले में जांच की जा रही है। सूचना पर एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ तृतीय संजीव दीक्षित, एसओ सिविल लाइन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां पुलिस को एएमयू छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा।