उमरिया – जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुरा की रहने वाली बेटी ने अपने माता पिता के साथ अपने गांव का भी नाम रोशन की है।
काफी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई कर इस बेटी ने सिविल से बी टेक कर जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर के पद पर नियुक्ति प्राप्त किया।
ऋतु सिंह ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय नौरोजाबाद से ग्रहण की बेटी की लगातार मेहनत के चलते उसको हर कक्षा में ए प्लस अंक ही मिलते रहे, नौरोजाबाद से कक्षा 8 उत्तीर्ण करने के बाद डेलही पब्लिक स्कूल जबलपुर से कक्षा 9 एवं 10 की पढ़ाई करने के बाद कक्षा 11 एवं 12 की पढ़ाई सेन्ट एलॉयसिस विद्यालय जबलपुर से की, उसके बाद बी टेक के लिए आईपीएस कालेज इंदौर में दाखिला लिया जहां से बीटेक की डिग्री 82% अंकों के साथ प्राप्त की, इस बेटी का लक्ष्य सिविल इंजीनियर बनने का होने के कारण राजस्थान के कोटा से 1 वर्ष कोचिंग की और व्यापम से जैसे ही सिविल इंजीनियर के पद की वैकेन्सी निकली बिना मौका गंवाए फार्म भरी और मेहनत के साथ तैयारी कर पहली बार मे ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर उमरिया जिले के जल संसाधन विभाग के सब डिवीजन पाली में सब इंजीनियर का पद ग्रहण की।
वहीं ऋतु सिंह ने बताया कि अभी हमारा लक्ष्य पीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर एसडीओ का पद प्राप्त करना है, इस पद को ग्रहण करने के पीछे का कारण बताई कि हम ओव्हर एज न होने पाएं।
अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता को देते हुए बताई की हमारे पिता दिवाकर सिंह विंध्या कोल माइंस में कर्मचारी हैं और हमारी माता नीलम सिंह गृहणी होने के साथ इस पंचवर्षीय में ग्राम पंचायत महुरा की उप सरपंच हैं।