अवैध रूप से रेत का खनन कर परिवहन करने पर 02 प्रकरण पंजीबद्ध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली जप्त
उमरिया – पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा खनिज संपदा के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर अकुश लगाने हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारियों को ठोस कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी कड़ी में दिनांक 24.04.2023 को थाना इंदवार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर झलवार नाला से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालक रम्मू कोल पिता लख्ख कोल निवासी इंदवार के कब्जे से 01 ट्राली अवैध रेत मय ट्रेक्टर जप्त कर ट्रैक्टर के मालिक वेद प्रकाश उर्फ दीपक मिश्रा व ट्रेक्टर चालक से उक्त रेत के संबंध में दस्तावेज चाहे गये जिनके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 158/23 धारा धारा 379 ताहि 4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 25.04.2023 को थाना चंदिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर ग्राम बहरवाह तिराहा पर रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रेक्टर चालक संतलाल यादव उम्र 26 साल निवासी बहेरचाह के कब्जे से 01 ट्राली अवैध रेत मय ट्रेक्टर जप्त कर आरोपी चालक से उक्त रेत के संबंध में दस्तावेज चाहे गये जिनके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.116/23 धारा 379 ताहि 421 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
गौरतलब है कि पुलिस तो कार्रवाई कर रही है लेकिन खनिज से सम्बंधित मूल कार्य के लिए सरकार ने खनिज विभाग बनाया है जो जिले में मूकदर्शक बन कर क्या फीलगुड करने में लगा है, ऐसे में लगातार खनिज विभाग पर सवालिया निशान लग रहे हैं। जब पुलिस विभाग को अवैध रेत से भरे वाहन मिल रहे हैं तो खनिज विभाग को क्यों नही ?