Home राज्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बिजली की स्थिति बद से बदतर

मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बिजली की स्थिति बद से बदतर

536
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बिजली की स्थिति बद से बदतर
उमरिया 3 सितम्बर – जिले की कद्दावर कैबिनेट मंत्री के विधानसभा क्षेत्र मानपुर में बिजली की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। युवा कांग्रेस के मानपुर विधानसभा अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान हितैषी सरकार और किसान हितैषी मंत्री होने का दम्भ भरने वाली कैबिनेट मंत्री के पूरे विधानसभा क्षेत्र में किसान हाहाकार कर रहा है, एक तरफ प्रकृति की मार अवर्षा के कारण किसानों पर पड़ रही है दूसरी तरफ जो किसान अपने निजी बोर से खेती करना चाहते हैं वो बिजली की मार झेल रहे हैं। वहीं बताया गया कि बिजौरी, कठार, कछौहा में युवा कांग्रेस की बैठक हुई जहाँ लोगो ने बताया कि गाँव मे सालों से ट्रांसफार्मर जले हुए है और मानपुर विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर कई महीने पहले ट्रांसफार्मर लेकर चला गया है और अब नया ट्रांसफार्मर लगाने के नाम हजारों रुपये मांग रहे है, क्षेत्रीय लाइन मैन खुले आम पैसों की मांग कर रहे है न जाने कौन है, जो ट्रांसफार्मर का दलाल बना हुआ है । यहाँ के अधिकारियों का ग्रामीणों से कहना है कि जब तब कमीशन नही दोगे तब तक ट्रांसफार्मर नही बदले जाएंगे, चाहे जिन्हें बताना हो बता दो हमारी बात ऊपर तक होती है, आज पूरा ग्रामीण क्षेत्र अधेले में रहने को मजबूर है किसानों की फसल नष्ट हो चुकी है साथ ही सभी ग्रामवासियो को 6 सितम्बर को होने वाले जंगी विरोध प्रदर्शन की जानकारी दी। इतना ही नही अजाक मंत्री और मानपुर विधायक मीना सिंह के द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बीते दिनों बैठक भी की गई लेकिन अफसरशाही इस कदर हावी है कि बैठक में तत्काल समस्या हल करने की बात तो होती है लेकिन बाहर निकलते ही अधिकारी कहते सुने जाते हैं कि मंत्री का तो काम है कहना फर्क क्या पड़ता है। गौरतलब है कि जब तक अफसरशाही पर अंकुश नही लगेगा तब तक आम जनता ऐसे ही पिसती रहेगी।

गांव में बैठक करते
लोगों से चर्चा करते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here